अनाथ बच्चों की मदद के लिए यादव महासभा ने बढा़या हांथ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 August, 2020 15:24
- 951

प्रतापगढ़
02. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
अनाथ बच्चों की मदद के लिए यादव महासभा ने बढा़या हांथ।
---------------------------
उत्तर प्रदेशीय यादव महासभा जनपद प्रतापगढ़ के जिला संगठन की तरफ से ग्राम हथसारा (बरियार का पुरवा) विकासखंड मगरौरा में स्व. मोहन यादव के आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके 5 बच्चे अनाथ हो गए बच्चों की मां भी नहीं है ऐसी विषम परिस्थितियों में उनकी देखभाल या अन्य किसी भी प्रकार का सहारा नहीं है रहने के लिए उनके पास मात्र एक छप्पर है जिस पर पन्नी तानकर बच्चे अपना गुजर बसर कर रहे हैं ऐसी विषम परिस्थिति में उत्तर प्रदेशीय यादव महासभा जनपद प्रतापगढ़ के जिला संगठन के पदाधिकारियों एवं सहयोगियों ने अनाथ बच्चों के लिए आपसी सहयोग के माध्यम से बच्चों के घर जाकर आर्थिक रूप से ₹38 हजार रुपए बैंक अकाउंट में जमा किया और 11 सौ रुपए नगद बच्चों को दिया और उसके साथ लाई, चना, बिस्कुट, चवनप्राश, केला आदि सामग्री बच्चों को दिया गयाऔर भविष्य में बच्चों की पढ़ाई लिखाई अन्य सुविधाओं के लिए महासभा के उपस्थित पदाधिकारियों ने भविष्य में पूरी तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया उपस्थित लोगों में उत्तर प्रदेशी यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राममूर्ति यादव, (अज्ञ) जिला संरक्षक एवं प्रदेश मंत्री सत्यनारायण यादव एडवोकेट जिला अध्यक्ष रामकृपाल यादव व जिला महामंत्री शिवधन यादव उपाध्यक्ष रामखेलावन यादव, सदाशिव राम, अभिलाष यादव, डॉ. पांचू नाथ यादव संगठन मंत्री राज लाल यादव जिला कोषाध्यक्ष सिद्धनाथ यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सांगीपुर राम लखन यादव, महामंत्री रामदेव यादव, सदर अध्यक्ष रामखेलावन यादव व ओम प्रकाश यादव (वरिष्ठ समाजसेवी ) शिवराम यादव (प्रधान रिघी) बेलखरनाथ धाम ब्लॉक अध्यक्ष अमित यादव, लक्ष्मणपुर ब्लॉक अध्यक्ष वंशी लाल यादव, गणेश प्रसाद यादव (अमीन) राम यश यादव, (अध्यापक )उमेश यादव व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
Comments