घर के सामने खडे़ मालवाहक का चोरों ने किया चक्का गायब
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 August, 2020 12:19
- 812

प्रतापगढ़
21. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
घर के सामने खडे़ मालवाहक का चोरों ने किया चक्का गायब।
-----------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार में माल वाहक मैजिक गाड़ी का बीती रात दोनों चक्का चोर उड़ा ले गए।घटना के सम्बंध में बताया गया है कि सतीश चंद्र पुत्र रमेश चन्द्र उमर वैश्य निवासी रखहा बाजार रोज की तरह अपने घर के सामने खड़ी कर सो रहे थे। जब सुबह देखा तो उसका पीछे का दोनों चक्का गायब था। कंधई थाना क्षेत्र में आये दिन ट्रक का टायर हो या मालवाहक गाड़ी का बेखौफ चोर रात में गायब कर देते ।इस समय पुलिस अपना खौफ केवल आम जनमानस में बना रही ।चोर, उचक्के व बदमाश मस्त हैं। पुलिसिंग व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त होती नजर आ रही है।इस समय कंधई थानाक्षेत्र में अपराधों की बाढ़ सी आ गयी है।नवागत पुलिस अधीक्षक अगर इस ओर समय रहते पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करते तो क्षेत्र के अपराधियों द्वारा जनमानस का जीना दुश्वार किया जा सकता है ।
Comments