गरीबों के मुंह का निवाला डकारने में लगा है मोलनापुर ग्राम सभा का कोटेदार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 September, 2020 20:37
- 615

प्रतापगढ
04.09.2020
रिपोर्ट--मो .हसनैन हाशमी
गरीबों के मुंह का निवाला डकारने में लगा है मोलनापुर ग्राम सभा का कोटेदार।
---------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र मोलनापुर ग्राम सभा के कोटेदार पर राशनकार्ड धारकों एवं ग्रामीणों ने सरकारी खाधान्न वितरण में भारी अनियमितता के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी को एक लिखित शिकायती प्रार्थाना पत्र देकर कुछ विंदुओ पर जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।मालूम हो कि मोलनापुर ग्राम सभा के ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया है कि राशनकार्ड धारकों के सरकारी खाधान्न को खुलेआम कालाबाजारी करने हेतु धटतौली व प्रति राशनकार्ड पर यूनिट काटने व खाधान्न न देना, उचित दर मूल्य से अत्यधिक पैसा लेना,समय पर राशन न बांटना, राशनकार्ड बनवाने के नाम पर धनउगाही करना, राशन कार्ड उपभोक्ताओं को गालियां व धमकी देना एवं स्वयं को राशन न बांटने का आरोप लगाया है। ऐसे दबंग व भ्रष्ट कोटेदार सरकार के मंशा पर फेर रहा है पानी, जहां एक ओर शासन प्रशासन कोरोना संक्रमित महामारी से निपटने हेतु गरीबों को इस संकट की घड़ी में हर प्रकार की सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने में लगा है वहीं ऐसे दबंग कोटेदार गरीबों के पेट पर लात मारने में लगा हुआ है। गांव के इन्द्र जीत पांडे, श्याम बिहारी पांडे,कमला देवी, राकेश कुमार, मुकेश कुमार,ऊषा देवी, लक्ष्मी देवी,बेबी पांडे,शुरेश चन्द्र शर्मा, मनोज कुमार, सन्तोष कुमार, कुन्ती देवी,सुमन यादव, केदारनाथ, घनश्याम, प्रदीप कुमार पांडे आदि अन्य गांव के सैकड़ों राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
Comments