पत्रकारिता के गिरते स्तर पर पत्रकारो ने जताई चिंता
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 November, 2020 17:34
- 589

प्रतापगढ
16.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पत्रकारिता के गिरते स्तर पर पत्रकारों ने जताई चिंता
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कुंडा द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारिता के स्तर में आ रही गिरावट पर चिंता जताई गई। साथ ही इसमें सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकार होने के नाते अपनी जिम्मेदारियों को समझने का दिवस है। एक दौर था जब पत्रकारों ने अपनी लेखनी के जरिए समाजिक हित में बड़े आंदोलनों को जन्म दिया व समाज ने पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना, लेकिन आज स्थितियां लगातार बदल रही हैं। पत्रकारिता पर व्यवसायिकता हावी हो गई है, जिस कारण पत्रकारिता के स्तर में लगातार गिरावट आ रही है। निजी फायदे के लिए सोशल मीडिया पर फेक न्यूज भेजने का चलन बढ़ा है, जिसका सीधा असर समाज पर पड़ रहा है व समाज में पत्रकार की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने पत्रकारिता के सिद्धातों का पालन करते हुए पत्रकारिता के मूल स्वरूप को बनाये रखने पर जोर दिया। साथ ही समाज की कठिन समस्याओं पर भी अपनी लेखनी के माध्यम से सरकारों को चेताने की बात कही । जिलाध्यक्ष अजय पांडेय ने पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की बात कही । बैठक की अध्यक्षता अनुशासन समिति के प्रांतीय प्रभारी डॉ विजय यादव व संचालन प्रांतीय संगठन मंत्री विनोद मिश्रा ने किया । इस मौके पर प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष कुलदीप कुमार, महामंत्री शशांक मिश्रा, संगठन मंत्री अनुराग तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप साहू, अजय मिश्रा, रामप्रताप पांडे, संदीप यादव, अमरनाथ यादव, अंकुश यादव, रोहित पांडे, पन्नालाल, सौरभ वैश्य आदि पत्रकार मौजूद रहे ।
Comments