घर से कोचिंग पढने निकला छात्र सदिग्धं परिस्थितियों में लापता

PPN NEWS
घर से कोचिंग पढने निकला छात्र सदिग्धं परिस्थितियों में लापता
शशांक मिश्र
मोहनलालगंज संवाददाता
निगोहां के मस्तीपुर गांव स्थित घर से मगंलवार की दोपहर कोचिगं पढने निकला कक्षा नौ का छात्र सदिग्धं परिस्थितियों मे लापता हो गया।काफी खोजबीन के बाद भी छात्र का पता ना चलने पर पीड़ित पिता ने निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर बेटे को तलाशने की गुहार लगायी।पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश में जुट गयी है।
निगोहां के मस्तीपुर गांव निवासी सुखराम ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उनका बेटा आलोक उर्फ लकी 17 निगोहा कस्बे के संत फ्रासिसं कालेज में कक्षा नौ में पढता था।सुखराम ने बताया मगंलवार को दोपहर तीन बजे के करीब बेटा आलोक निगोहां कस्बे में स्थित तक्षशिला कोचिगं सेंटर जाने की बात कहकर निकला था,लेकिन देर रात तक वापस नही लौटा,जिसके बाद पिता परिजनो संग बेटे की तलाश में कोचिगं सेंटर पहुंचे तो वहा पता चला आलोक कोचिगं ही नही पहुचा।
परिजनो द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी सदिग्धं परिस्थितियों में लापता छात्र आलोक का पता नही चल सका।
थाना प्रभारी जीतेन्द्र प्रताप सिहं ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर लापता छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।
Comments