युवक की हत्या कर शव नदी में फेंकने वाले 02 अभियुक्त घटना के तीसरे दिन गिरफ्तार

युवक की हत्या कर शव नदी में फेंकने वाले 02 अभियुक्त घटना के तीसरे दिन गिरफ्तार

प्रतापगढ


31.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


युवक की हत्या कर शव नदी में फेकने वाले 02 अभियुक्त घटना के तीसरे दिन ही गिरफ्तार


दिनांक 26.10.2020 को थानाक्षेत्र उदयपुर के ग्राम पथरिया में सई नदी के किनारे हुआ था शव बरामद दिनांक 26.10.2020 को सुबह के समय थानाक्षेत्र उदयपुर के ग्राम पथरिया में सई नदी के किनारे एक 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पाया गया था। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा था कि इसी क्रम में एक व्यक्ति अजय सिंह पुत्र अलखदेव सिंह निवासी वजीर वार्ड नं0-03 पोस्ट करबंधिया थाना सासराम नगर जनपद रोहतास, बिहार के द्वारा शव की शिनाख्त अपने पुत्र नितीश कुमार के रूप में करते हुए दो व्यक्तियों पर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी गई। इस संबंध में थाना उदयपुर पर मु0अ0सं0 214/20 धारा 302, 201 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना उदयपुर के प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार सिंह के द्वारा उक्त मुकदमें से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे निरन्तर प्रयास के क्रम में कल दिनांक 29.10.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र उदयपुर के रामपुर कसिया बैरियर के पास से दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 अदद कार , 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद रस्सी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि नितीश कुमार (मृतक) का हमारे घर की एक लड़की से अवैध संबंध हो गया था। इसी कारण हम लोगो ने अपनी इज्जत बचाने के लिए उसे मार दिया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण--धर्मेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र इकबाल बहादुर सिंह निवासी ददौरा सलेमपुर थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़।दिलीप उर्फ दीपू पुत्र जय बहादुर निवासी कलापुर थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *