मान्धाता बाजार में नाली के निर्माण में किया जा रहा है जबरदस्त घोटाला

मान्धाता बाजार में नाली के निर्माण में किया जा रहा है जबरदस्त घोटाला

प्रतापगढ 



30.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



मांधाता बाजार में नाली के निर्माण में किया जा रहा है  जबरदस्त घोटाला



प्रतापगढ़ जनपद के विकासखंड मांधाता के मांधाता बाजार में इस समय रोड का और रोड के किनारे नालियों का काम जोरों पर चल रहा है जिसमें सारे कार्य मानक विहीन हो रहे हैं जिले के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी केवल सरकारी वेतन व कमीशन लेने में मस्त हैं और भ्रष्टाचार की सीमा को पार किया जा रहा है आपको बता दें मांधाता बाजार में जो नाली बन रही है उसमें मानक कुछ और है लगाया कुछ और जा रहा है और सत्ता के दबाव में अधिकारी चुपचाप बैठे हुए हैं क्योंकि उनका कमीशन तय है जबकि सरकार इस समय रोड के मामले में बिल्कुल सख्त कदम उठाई हुई है, लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदारों की चांदी हो गई है वही लोगों का कहना है की 8 और 1 का मसाला सीमेंट, बालू, गिट्टी, डाली जा रही है और नालियां अभी से उधड़ना शुरू हो गई है लोगों का कहना है कि राजनीतिक दबाव में सत्ता की हनक से ठेकेदारों के विरुद्ध कोई नहीं बोल रहा है आखिर प्रतापगढ़ के जिला धिकारी शांत क्यों बैठे हैं, वही आप रोड की देखें तो जो पहले से बनी हुई सड़क है उसको ना उखाड़ करके उसी के ऊपर गिट्टी डालकर उसको दफा कर दिया जा रहा है जबकि लोगों का कहना है ऐसा नहीं होना चाहिए, यह मानक विहीन है इस प्रक्रिया को देखकर के भावी ब्लाक प्रमुख सुशील कुमार शर्मा गुडुरू  और सूर्यनारायण शुक्ल (पंडा) ने अपने सामने हो रहे इस मानक विहीन काम को देखा तो उन्होंने बाजार वासियों के सामने उस कार्य को स्थगित करवा दिया, जब कि बाजार वासियों का कहना है कि जिस तरह अधिकारी कर्मचारी और ठेकेदारों की मिलीभगत से लीपापोती हो रही है उसी प्रकार मिस्त्री मजदूर भी नाली निर्माण में लीपापोती कर रहे हैं, भावी ब्लाक प्रमुख सुशील कुमार शर्मा के कार्य रोकने के बावजूद ठेकेदारों की दादागिरी से वह कार्य फिर से शुरू है, अब बाजार वासियों का कहना है की, यदि यह कार्य किया ही जा रहा है तो मानक के अनुसार होना चाहिए, यदि मानक विहीन काम किया जा रहा है तो इससे अच्छा है कि कार्य कराया ही न जाए तो अति उत्तम है ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *