संयुक्त अधिवक्ता संघ की चुनाव समिति का हुआ गठन, चुनाव की हुई घोषणा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 January, 2021 19:58
- 439

प्रतापगढ
25.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संयुक्त अधिवक्ता संघ की चुनाव समिति का हुआ गठन, चुनाव की हुई घोषणा
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील मे संयुक्त अधिवक्ता संघ के आमचुनाव को लेकर कार्यकारिणी ने सोमवार को निर्णय लिया। वहीं आम सदन मे वार्षिक चुनाव कराए जाने को लेकर नई चुनाव समिति का भी गठन किया गया। सदन ने फरवरी माह मे समयबद्ध चुनाव कराये जाने के निर्णय का भी अनुमोदन किया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन महामंत्री रामकुमार पाण्डेय ने किया। आम सभा की बैठक मे चुनाव समिति के अनुमोदन के बाद परिसर मे चुनावी माहौल भी बन गया दिखा। चुनाव समिति मे सदन की ओर से कमलेश तिवारी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, वीरेन्द्र सिंह, कालिका प्रसाद पाण्डेय, विनोद मिश्र, रमेश पाण्डेय, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, पंकज मिश्र, बीडी पटेल, दीपेन्द्र तिवारी, करूणाशंकर मिश्र, मो. असलम, कैलाशनाथ तिवारी, राजेश तिवारी, जयप्रकाश शुक्ल, धीरेन्द्र मिश्र को चुनाव समिति का सदस्य चयनित किया गया।
Comments