बाबा देवगल नाथ धाम प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 January, 2021 17:02
- 444

प्रतापगढ
18.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाबा देवगल नाथ धाम प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथ द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित।
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना अंतर्गत ग्राम देवगलपुर में दिनांक 17 जनवरी 20 21 दिन रविवार को देवगलपुर धाम प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वाधान में फाइनल मुकाबला खेला गया देवरी हरदो पट्टी और चकवड़ कमासिन के बीच हुआ जिसमें विजेता देवी हरदो पट्टी कि टीम रही ।बताते चलें उक्त खबर को कवरेज करने पहुंचे अमर उजाला के पत्रकार रजत दिवेदी हिंदुस्तान के पत्रकार के पी सिंह दैनिक विधान केसरी के पत्रकार सुनील त्रिपाठी दैनिक भास्कर के पत्रकार रत्नेश शुक्ला का सम्मान मुख्य अतिथि ओम प्रकाश ( बच्चा) शुक्ला के हाथों किया गया सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र डायरी पेन देकर व माला पहनाकर पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश शुक्ला (बच्चा )शुक्ला ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है और यह हर परिस्थिति में सही खबर कवरेज करके आम आदमी व सरकार तक पहुंचाते हैं ।देखने को अक्सर मिलता है ।कि खबर कवरेज के दौरान कई जगह पत्रकारो पर हमले भी होते हैं। और उन्हें तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।इन सबको देखते हुए पत्रकार अपने दायित्व को पूरी निष्पक्षता के साथ निभाते हैं ऐसी स्थिति में पत्रकारों का सम्मान किया जाना अति आवश्यक है। मौके पर मौजूद पुलिस सब इंस्पेक्टर हरिचरण शुक्ला ने बताया कि पत्रकार समाज की एक कड़ी होता है और समाज में पनप रहे समाज विरोधी तत्वों के गतिविधियों को सारी दुनिया के सामने लाता है देश के चौथे स्तंभ का सम्मान करना अनिवार्य है।
Comments