दबंगों ने वृद्ध महिला को पीट पीट कर उतार दिया मौत के घाट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 June, 2022 19:18
- 630

प्रतापगढ
05.06.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दबंगों ने वृद्ध महिला को पीट पीट कर उतार दिया मौत के घाट
प्रतापगढ जनपद के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के धरौली गांव में बकुलाही का पुरवा में रात को दबंगों ने महिला को लाठी डंडे से पीट पीट उतार दिया मौत के घाट। सूचना पर मौके पर पहुंची कोहंडोर पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी।इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने पीड़ित परिवार को जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन।जहां एक तरफ सूबे की सरकार दबंग एवं भू माफियाओं पर नकेल कसने में जुटी है वहीं पुलिस के रवैए से दबंग एवं अपराधी दे रहे हैं घटना को अंजाम।दबंगों पर पुलिस प्रशासन का नहीं रह गया कोई डर। देते रहते हैं एक के बाद एक घटना का अंजाम।जिले में दबंगो के आगे नतमस्तक होकर पुलिस दबंगो अपराधियों को दबंगई करने की दे रही है संरक्षण।दबंगों का बोल बाला इस कदर बढ़ गया है कि आए दिन कोहड़ौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देते रहते हैं एक से बढ़कर एक घटना का अंजाम।कोहड़ौर थाना पुलिस की उदासीन रवैया से दबंगो अपराधियों का वर्चस्व कायम।देखना अब यह है कि कोहड़ौर पुलिस दबंगो और अपराधियों के ऊपर कार्यवाही करेगी या फिर ये मामले को लीपापोती करेगी।प्रतापगढ के तेजतर्रार कप्तान सतपाल अंतिल के आदेशों को ढेंगा दिखाती कोहन्डोर पुलिस।
Comments