बाइक टकराने के विवाद में हुई फायरिंग, 07 लोग घायल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 December, 2020 18:31
- 556

प्रतापगढ
10.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाइक टकराने के विवाद में हुई फायरिंग, 07 लोग घायल
प्रतापगढ में आज दिनांक 10.12.2020 को दिन में समय करीब 11ः30 बजे थाना रानीगंज पुलिस को थानाक्षेत्र के ग्राम सचौली में दो पक्षों के बीच कहासुनी के विवाद में फायरिंग करने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो पाया कि प्रथम पक्ष के मारुफ, आदिल, शारिक व शफीक क्रिकेट खेलने जा रहे थे कि दूसरे पक्ष के गुलशाद, सद्दाम आदि कई लोगों द्वारा अपनी मोटर साइकिल प्रथम पक्ष के लोगों के पास से इस तरह से निकाली गयी कि मोटर साइकिल के पिछले हिस्से प्रथम पक्ष के लोगों से टकरा गये। इसी बात को लेकर कहा-सुनी होने लगी जिससे प्रथम पक्ष के घर वाले भी वहा आ पहुंचे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने तमंचे से प्रथम पक्ष के उपर फायरिंग कर दी और वहां से भाग निकले। जल्दबाजी में दूसरे पक्ष की 02 मोटर साइकिल मौके पर ही छूट गयीं, जिसे पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है। इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज हेतु अस्पताल लाया गया, इन्हें फायरिंग में छर्रे लगे हैं, इनका इलाज चल रहा है, सभी की स्थिति ठीक है। अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं,अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।घायल लोगों का विवरण--01. मारुफ (उम्र करीब 16 वर्ष) पुत्र मो0 अयूब नि0 सचौली थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।02. आदिल (उम्र करीब 16 वर्ष) पुत्र मो0 यहिया नि0 सचौली थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।03. शारिक (उम्र करीब 17 वर्ष) पुत्र मो0 रईश नि0 सचौली थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।04. रजिया बेगम (उम्र करीब 40 वर्ष) पत्नी मो0 यहिया नि0 सचौली थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।05. जैनब (उम्र करीब 30 वर्ष) पुत्री मो0 रईश नि0 सचौली थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।06. रुक्शार (उम्र करीब 17 वर्ष) पुत्र मो0 यहिया नि0 सचौली थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।07. शफीक (उम्र करीब 20 वर्ष) पुत्र अब्दूल रशीद नि0 मेढौली थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।अभियुक्तगण का वितरण---01. गुलशाद पुत्र मो0 अख्तर नि0 सचौली थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।02. सद्दाम पुत्र मो0 शमशाद नि0 सचौली थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।03. रिजवान पुत्र मो0 शमशाद नि0 सचौली थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।04. मो0 आदिल पुत्र फूल्लू हसन नि0 सचौली थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।05. सैय्याद पुत्र अज्ञात नि0 चकसारा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।06. रोडर उर्फ शहबाज पुत्र अज्ञात नि0 अज्ञात।07. नौसाद पुत्र अज्ञात नि0 मन्दाह थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
Comments