लूट कर भाग रहा एक लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 January, 2021 19:04
- 559

प्रतापगढ
11.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लूट कर भाग रहा एक लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी द्विनेश कुमार द्विवेद्वी, क्षेत्राधिकारी कुण्डा जितेन्द्र सिंह परिहार’ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कुण्डा देवेन्द्र प्रताप सिंह व उ0नि0 विनीत उपाध्याय मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र के चकआदिल अलीबाजार तिराहा के पास गस्त/चेकिंग की जा रही थी कि सलेमपुर ददौरा की तरफ से एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति मोबाइल लूट कर भाग रहे थे जिनका पब्लिक द्वारा पीछा किया जा रहा था। इस पर उक्त पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। पीछा करते समय पुलिस टीम पर पर जान से मारने की नियत से उन बदमाशों द्वारा फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में कुण्डा पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक अभियुक्त चन्दन सरोज पुत्र रामलखन सरोज नि0 पुरमई सुल्तानपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ पुलिस मुठभेड़ मे थानाक्षेत्र कुण्डा के बसवाही गावं के ऊसर के पास घायल व गिरफ्तार हो गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है, घायल अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ लाया गया है। इस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 17/21 धारा 394 भादवि, मु0अ0सं0 18/21 धारा 307, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व मु0अ0सं0 19/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग बनाम चन्दन सरोज पंजीकृत किया गया गया।
Comments