कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
प्रतापगढ़
04.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
प्रतापगढ जनपद के विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के दूलापुर ग्राम पंचायत के गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाकर हंगामा किया और ग्राम प्रधान के पति को मौके पर बुलाकर कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाकर एसडीएम और जिला आपूर्ति अधिकारी से औचक निरीक्षण कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है।शनिवार को दूलापुर गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाकर ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान सीमा विश्वकर्मा के पति श्यामलाल को बुलाया। जब वह पहुंचे तो ग्रामीणों ने आरोप लगाया की कोटेदार पन्नेलाल राशन देने से पहले अंगूठा लगवाने के बाद पूरा पैसा लेकर भी कम राशन देता हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रति कार्ड 3 से 4 किलो तक राशन कोटेदार घटतौली कर देता हैं वही कोटेदार पर मनमाने ढंग से राशन वितरण का आरोप लगाया गया है।
कार्ड धारकों द्वारा विरोध करने पर कोटेदार दबंगई करते हुए कार्ड निरस्त करने की धमकी देता है।कोटेदार के घटतौली से ग्राम पंचायत की गरीब जनता त्रस्त हो चुकी है। गांव के एक कार्ड धारक द्वारा फ़ोन पर बात किये जाने पर कोटेदार ने कहा कि इसी घटतौली के माध्यम से ही अधिकरियों व शासन में बैठे लोगों को प्रतिमाह पांच हजार रुपये देना पड़ता है इसे अपने घर से नही देंगे जिसका ऑडियो शोसल मीडिया पर हो रहा वायरल!
ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ शिकायत पर अगर कार्यवाही नही हुई तो तहसील पर प्रदर्शन करने को होंगे लामबंद! मामला बाबा बेलखरनाथ धाम के दूलापुर ग्राम सभा का।

Comments