घटतौली करते रंगे हाथ पकडा़ गया कोटेदार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता देशराज मौर्य
घटतौली करते रंगे हाथ पकडा़ गया कोटेदार।
जायस/अमेठी सरकारी गल्ले की दुकानों पर घटतौली और कम यूनिट का राशन वितरण की तमाम शिकायतें हैं लेकिन जिम्मेदार सुनने को तैयार नही हैं किसान बिलों के विरोध में धरना कर रहे जय किसान आंदोलन के धरने में ग्रामसभा मुबारकपुर मुखतिया की पात्र गृहस्थी लाभार्थी श्याम लली अपनी शिकायत लेकर पहुंची कि कोटेदार उंहे सात यूनिट के राशनकार्ड पर पांच यूनिट का राशन ही देता है पीडता ने बताया कि वह पिछले छः महीने से 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की लेकिन कोटेदार पर कोई कार्यवाई नही हुयी पीडिता की शिकायत पर जय किसान आंदोलन के प्रदेश संयोजक संजय कुमार जब कोटेदार हनीफ की दुकान पहुंचे तब वहां उन्होने घटतौली करते कोटेदार को सरेआम पकड लिया कोटेदार इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर एक किलो की बाल्टी से गल्ला तौल रहा था जिससे हर लाभार्थी को एक किलो चावल व एक किलो गेहूँ कम मिलता है इसी तरह लाभार्थी को दिया गया चना भी 900 ग्राम ही दिया जा रहा था संजय कुमार ने आपूर्ति निरीक्षक तिलोई और जिलापूर्ति अधिकारी को इसकी शिकायत की लेकिन कार्यवाई के नाम पर अधिकारी केवल जांच की बात कह कर मामले को टाल रहे हैं जय किसान आंदोलन के संजय कुमार कहना है कि सरकारी गल्ले की दुकानों पर अनियमितता की शिकायत पिछले छः महीने से लगातार की जा रही है लेकिन जिला प्रशासन से संरक्षित पूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा है।
Comments