डाक मतपत्र के माध्यम से 18 फरवरी को 156 दिव्यांग/80 वर्ष से अधिक के मतदाता घर पर करेंगे मतदान--जिला निर्वाचन अधिकारी

डाक मतपत्र के माध्यम से 18 फरवरी को 156 दिव्यांग/80 वर्ष से अधिक के मतदाता घर पर करेंगे मतदान--जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रतापगढ 




17.02.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




डाक मतपत्र के माध्यम से 18 फरवरी को 156 दिव्यांग/80 वर्ष से अधिक के मतदाता घर पर करेगें मतदान-जिला निर्वाचन अधिकारी




जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी व्यवस्था के क्रम में एवीएससी एवं एवीपीडी मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से घर पर ही मतदान कराया जायेगा। उन्होने बताया है कि जो दिव्यांग एवं 80 वर्ष के अधिक के मतदाता मतदान केन्द्र पर आने में असमर्थ है जिन्होंने फार्म 12डी भर कर आवेदन किया है ऐसे मतदाताओं का मतदान कराया जायेगा। उन्होने बताया है कि दिनांक 18 फरवरी को 156 दिव्यांग/80 वर्ष के अधिक मतदाताओं का मतदान विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत घर पर ही कराया जायेगा। उन्होने बताया है कि विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ में दिनांक 18 फरवरी को हकीम का पुरवा, कादीपुर, पल्टन बाजार, सदर बाजार के 11 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र रानीगंज अन्तर्गत सराय भरतराय, थाहीपुर, सरायजमुनी, राजापुर खरहर, रैनी सतखरिया, खतनपुर, हरनाहपुर, गोपालपुर, बीठलपुर, रानीगंज, विष्णुपुर, रूपीपुर के 48 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र विश्वनाथगंज अन्तर्गत बरहुआ भोजपुर, बलापुर, टिकरी, सराय सुजान के 10 मतदाता, विधानसभा कुण्डा के अन्तर्गत बेती, मोहद्दीनगर, बलीपुर, महेवा मोहम्मदपुर, पूरेदूलम, जमेठी, पूरेलाल साहब, सरियांवा, रैयापुर, सरायकीरत, सुरियावां के 35 मतदाता, विधानसभा पट्टी के अन्तर्गत रामकोला, बहुता, होसियारपुर, भरोखन, फत्तूपुर के 21 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र बाबागंज (अ0जा0) के अन्तर्गत नरई, विजईमऊ, चकबदरे आलम, बसवाही के 15 मतदाता तथा विधानसभा क्षेत्र रामपुरखास के अन्तर्गत ननैया, राहाटीकर, पथरिहा, ऊछापुर, बेवली, चाहिन, लखापुर, दर्रा, समसपुर के 16 मतदाताओं का मतदान घर पर ही कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम, माइक्रो आब्जर्वर को निर्देशित किया है कि निर्धारित स्थलों पर वाहन से मतदाता के घर पर जाकर मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्षतापूर्वक, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेगें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता कदापि न बरती जाये। मतदान के दौरान वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *