डीजे पर डांस को लेकर घरातियों--बारातियों में हुई जमकर जमकर मारपीट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 April, 2022 23:24
- 498

प्रतापगढ
24.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
डीजे पर डांस के लिए घरातियों-बारातियों में हुई जमकर मारपीट
प्रतापगढ। संग्रामगढ़ थानाक्षेत्र के लाला का पुरवा गांव निवासी पन्ना लाल पटेल के बेटी की शादी शुक्रवार रात को थी। काजीपुर कुसेमर निवासी मनोज कुमार पटेल बारात लेकर आया था। द्वारचार के दौरान बाराती डीजे की धुन पर नाच रहे थे। इस दौरान घराती भी नाचने लगे। मनपसंद गाना नहीं बजाने पर कुछ युवक डीजे बंद कराने लगे। जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्ष ने एक दूसरे को पीटा। मजे की बात यह की घरातियों के पक्ष से महिलाएं भी मारपीट में शामिल हो गईं। इस दौरान कई महिलाओं के आभूषण भी गिर गए जिन्हें लोग सुबह तक खोजते रहे। मारपीट की वजह से अफरातफरी मच गई। दर्जनों बराती बगैर खाना खाए ही वापस चले गए। मामले को लेकर किसी ने यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामला शांत कराते हुए दोनों पक्ष में सुलह समझौता कराया तो किसी तरह वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। मारपीट के दौरान प्रदीप कुमार, नंदन, चंदन, धीरज, केसरी समेत छह लोगों को चोटें आईं। एसओ अनिल पाण्डेय का कहना है कि मामले में किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है, आपस में सुलह समझौता कर दोनों पक्ष चले गए।
Comments