घरौनी के चल रहे सर्वे में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश

घरौनी के चल रहे सर्वे में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

कौशाम्बी । जनवरी 8, 2021

घरौनी के चल रहे सर्वे में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में भू-स्वामित्व (घरौनी) योजना के चल रहे सर्वे कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि भू-स्वामित्व योजना (घरौनी) के चल रहे सर्वे कार्यक्रम में तेजी लायें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी मजरा भू-स्वामित्व के कार्य से छूटने न पाये। जिलाधिकारी ने ग्राम सचिवों को सम्बन्धित गांव एवं मजरों में चूना डलवाये जाने का निर्देश दिया है, जिससे ड्रोन द्वारा आबादी क्षेत्र का मानचित्र तैयार किये जाने एवं फोटो लिए जाने में कोई परेशानी न हो।

उन्होने कहा कि सभी सेक्रेटरी अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित लेखपालों को सहयोग प्रदान करें, जिससे कार्य में तेजी लाते हुए घरौनी कार्यक्रम को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि गांवो के आबादी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दी जाने वाली घरौनी (ग्रामीण आवासीय अभिलेख) में उनकी आवासीय सम्पत्ती का पूरा व्यौरा दर्ज होगा जिससे अवैध कब्जे को लेकर झगड़े फसाद की गुंजाइश नहीं रहेगी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को मिलने वाली घरौनी में सम्पत्ति के स्वामी के जिले, तहसील, ब्लाक, थाना और ग्राम पंचायत का नाम दर्ज होगा, ग्राम कोड और गांव के नाम के साथ इसमें सर्वेक्षण वर्ष भी अंकित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी श्री मनोज, तीनों तहसीलों के उपजिलाधिकारीगण, जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल जी ओझा, ब्लॉकों के खण्ड विकास अधिकारी एवं सेक्रेटरी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *