घरेलू कलह से परेशान अधेड़ ने फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 31 मई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
घरेलू कलह से परेशान अधेड़ ने फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान
कौशाम्बी/
सराय अकिल के पनारा गोपालपुर गांव में शनिवार दोपहर घरेलू कलह से परेशान अधेड़ शीशम के पेड़ में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। अधेड़ का फंदे पर लटका शव देख परिजनों के होश उड़ गए।
उन्होंने आनन-फानन शव फंदे से नीचे उतारा और घटना की सूचना पुलिस को दी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पनारा गोपालपुर गांव निवासी भैयालाल (55) पुत्र बधाई मजदूरी परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार की दोपहर किसी बात को लेकर उसका घर में विवाद हो गया। विवाद के बाद भैयालाल ने नाराज होकर घर से बाहर बगीचे की तरफ चला गया। काफी देर तक घर न लौटने पर स्वजनों को अनहोनी की आशंका हुई। स्वजनों ने तलाश के दौरान देखा कि गांव के बाहर स्थित बाग में उसका शव शीशम के पेड़ के सहारे अंगौछे से लटकता मिला। फंदे से शव लटका देख स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों ने आनन-फानन शव को फंदे से नीचे उतारा और घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments