घर में लटकती मिली विवाहिता की लाश, हत्या का शक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। मई 18, 2020
राहुल यादव , रिपोर्टर
घर में लटकती मिली विवाहिता की लाश, हत्या का शक
कौशाम्बी। कौशाम्बी जनपद के करारी थाना क्षेत्र में रविवार रात को एक विवाहिता का शव घर के अंदर फाँसी से लटकता मिला । लोगो को शक है कि विवाहिता को किसी ने मार कर उसको लाश को फासी का रूप दिया गया है । आस पास के लोग बताते है कि पति से विवाद के बाद विवाहिता अपने मायके के घर में रह कर जीवन यापन कर रही थी । विवाहिता के माता पिता और छोटी बहन रोजी रोटी के चक्कर में पूना में रहते हैं। वह गांव के घर में अकेले रहती थी । विवाहिता को अकेला पाकर रविवार की रात में किसी ने हत्या कर दी है । हत्या करने के बाद लाश को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया है। सूचना पाकर सुबह करारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है । विवाहिता की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के छोटा पचम्भा गांव के अशर्फ़ी लाल की तीन बेटियां है। अशर्फीलाल पत्नी व छोटी बेटी के साथ रोजी रोटी को लेकर पूना में रहते है । पति से विवाद होने के बाद उनकी मझिली बेटी आरती अपने मायके मे रहती थी। आरती की शादी बीते वर्ष 18 मई को एडहरा गांव के मुलायम सिंह के साथ हुई थी । ससुराली जनों के उत्पीड़न से त्रस्त आकार आरती इस समय अपने मायके छोटा पचम्भा में रहने लगी थी। रविवार की रात किसी ने गला घोंट कर आरती की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को फन्दे से लटका दिया। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर करारी पुलिस पहुंची और विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
Comments