पीड़ितो को अब सरकारी सहायता की आस, घर जलकर हुये राख

पीड़ितो को अब सरकारी सहायता की आस, घर जलकर हुये राख

पीड़ितो को अब सरकारी सहायता की आस, घर जलकर हुये राख


अग्निपीड़ितो के आंसू पोछने नौबना पहुंच रहे राजनैतिक दल के लोग। तहसीलदार की मौजूदगी में वितरित किया गया राशन। लेखपालो को अतिशीध्र अग्निपीड़ितो की सूची तैयार करने के निर्देश। 

विशाल अवस्थी बहराइच

मिहींपुरवा/बहराइच- जनपद के मुर्तिहा कोतवाली अन्तर्गत नौबना गांवों में कल खाना बनाते समय लगी भीषण आग से करीब 50 से अधिक जलकर राख हो गए थे आग की सूचना मिलने पर ही जिलाधिकारी बहराइच शम्भूकुमार एंव पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा समेत जिले के कई आला अधिकारियों ने नौबना पहुंच तहसील प्रशासन को तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिये थे।

राजनैतिक दलो के नेताओं का दौरा जारी। हरसम्भव मदद दिलाने का आश्वासन अधिकारियों के दौरे के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एंव समाजसेवियों ने भी अग्निपीड़ितो का दुख दर्द बाटने नौबना पहुंच रहे है। विधायक बलहा प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने अग्नि पीड़ितों से मुलाकात करने नौबना पहुंचे वहां उन्होने अग्निपीड़ितो को हरसम्भव प्रशासनिक सहायता दिलाने की बात कही। उन्होंने प्रशासन को अति शीध्र अग्निपीड़ितो की सूची तैयार कर उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता दिलाने को कहा। 

गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव विधानसभा संयोजक योगेश प्रताप सिंह ने नौबना पहुंच ग्रामीणो से मुलाकात की तथा अग्निकांड में बेघर हुये लोगो से मिल उनके रहने खाने व चिकित्सा आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा सरकार की ओर से अग्निपीड़ितो को मिलने वाली मदद की जानकारी दी। बलहा संयोजक योगेश प्रताप सिंह ने तहसील प्रशासन को मौके पर पीड़ित लोगो को तत्काल राशन वितरण कराने को भी कहा। इस दौरान जिला प्रतिनिधि उदयराज सिहं जी,जवाहरलाल पाण्डेय जी,मण्डल अध्यक्ष बलराम मौर्य जी,शिवसागर गौतम,आई टी सह संयोजक अनूप सिंह,मिथलेश मौर्य,शैलेन्द्र साहनी,रामबलम शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।‍

तहसीलदार व नायबतहसीलदार मौके पर मौजूद। अग्निपीड़ितो को वितरित हुआ राशन। अग्निकांड के बाद से ही तहसीलदार मिहींपुरवा सतीश वर्मा व नायब तहसीलदार शशांक नाथ उपाध्याय ने कोटेदारों व अन्य लोगो के सहयोग से  अग्निपीडि़तों हेतु भोजन, पानी आदि की व्यवस्था करवायी।  गुरूवार को नौबना में तहसीलदार की मौजूदगी में अग्नि पीडि़तों को राशन वितरित किया गया । मिहींपुरवा के तहसील दार सतीश वर्मा ने कहा कि अग्निपीड़ितो को त्वरित सहायता भोजन पानी कम्बल तिरपाल आदि की व्यवस्था तत्काल करवा दी गई है गुरूवार को राशन वितरण भी किया गया है तथा लेखपाल को निर्देशित किया गया है कि सभी अग्निपीड़ितों की सूची तैयार कर उनका खाता संख्या एकत्र कर लें जिससे अतिशीघ्र उन्हें आर्थिक सहायता दी जा सके।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *