घुइसरनाथ धाम के सावन मेले को लेकर समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
घुइसरनाथ धाम के सावन मेले को लेकर समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
सांगीपुर,प्रतापगढ़।सोमवार से शुरू होने वाले पवित्र श्रावण मास मेले को लेकर घुइसरनाथ धाम में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में दर्शनार्थियों और मेले को लेकर उपजिलाधिकारी बी के प्रसाद ने उचित दिशा निर्देश मंदिर प्रशासन और पुलिस को दिए।
पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में प्रत्येक वर्ष पवित्र सावन माह में मेला लगता रहा है।सावन में माह भर दुकानदारों से मेला भरा रहता था।सम्पूर्ण मेला क्षेत्र भीड़ भाड़ से गुलजार होता था लेकिन अबकी बार स्थिति कुछ और ही है।
कोरोना संकट के चलते बाबा धाम लगभग दो महीने बन्द रहा।दुकाने नही लग पाई।मंगलवार को लगने वाला साप्ताहिक मेला भी नही लग रहा है।रविवार को सावन मेले को लेकर सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक में उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने अपने दिशा निर्देश जारी किए जिसके अनुसार मेला क्षेत्र में केवल स्थाई एवं हमेशा लगने वाली दुकाने ही खुलेंगी।
बाहरी दुकाने नही आएंगी और न ही मेले का भव्य स्वरूप होगा।मंदिर में पांच व्यक्तियों से अधिक का प्रवेश प्रतिबंधित होगा।सभी को मास्क लगाकर ही प्रवेश मिला सकेगा। बैरिकेडिंग की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया और स्थानीय प्रशासन को विधिवत जानकारी दी गई।
कुल मिलाकर देखा जाय तो बाबा के दर्शन तो आने वाले लोगों को मिलेगा लेकिन मेले का नजारा नही देख पाएंगे। बैठक में ग्राम प्रधान आशुतोष मिश्रा,राजेन्द्र तिवारी,विशाल मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments