घाघरा में युवक की डूबकर मौत।

PPN NEWS
बहराइच
घाघरा में युवक की डूबकर मौत।
नवजवान भाई व बेटे के नदी में डूबकर मृत्यु होने से परिवार में मातम का माहौल।
1 दिन पूर्व लापता हुए युवक का घाघरा नदी में उतराता मिला शव।
बहराइच बौंडी थाना क्षेत्र के बौंडी गांव स्थित घाघरा नदी के स्पर नंबर तीन के पास घाघरा के कछार में भरे पानी में शनिवार की सुबह बौंडी गांव निवासी दिनेश कुमार(26) पुत्र बच्चूलाल की डूबकर मौत हो गई।
मृतक के भाई मनोज उर्फ गिरधारी लाल ने बताया कि मृतक दिनेश शुक्रवार की दोपहर बाद घर से निकला था। तबसे मृतक का कोई पता नहीं था।
एसओ बौंडी मनोज कुमार राय ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की। तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने बाद पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।
Comments