घोड़े से टकराया बाइक सवार, गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

घोड़े से टकराया बाइक सवार, गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। 01/10/2021



मिथलेश कुमार (मोनू साहू)

असि0 ब्योरों कौशाम्बी



घोड़े से टकराया बाइक सवार, गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर


कौशाम्बी। चरवा थाना अंतर्गत महगांव के समीप एक घोड़े से बाइक सवार टकरा गया है। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। वही मौके पर स्थानीय ग्रामीण पहुंच गए व घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक सवार को काफी गम्भीर चोट बताया जा रहा है। हालत गम्भीर होने पर बाइक सवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां घायल की हालत गंभीर बताई जाती है।


जानकारी के मुताबिक हथगांव थाना क्षेत्र के लाडलेपुर ऐराया जिला फतेहपुर निवासी संतलाल पुत्र शिवनंदन विश्वकर्मा उम्र लगभग 40 वर्ष पूरामुफ्ती से शादी की दावत से लौट रहे थे।तभी महगांव चौकी के पास अचानक एक घोड़ा सामने आ गया। बाइक की गति तेज़ होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर घोड़े से जा टकराया। जिससे बाइक सवार जमीन पर गिर पड़ा।टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार बेशुद्ध हालत में जमीन पर गिर पड़ा रहा। बाइक सवार को काफी गंभीर चोट आयी है। हादसे की जानकारी होते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची एम्बुलेंस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया घायल के परिजनों को सूचना दी जहां हालत गंभीर होने पर घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *