जिलाधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव 18 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात ।

जिलाधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव 18 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात ।

प्रतापगढ़

08. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 18 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात

----------------


नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में तहसील क्षेत्र कुण्डा अन्तर्गत रामकृष्ण का पुरवा बिसहिया, कोलाहल का पुरवा रेलवे स्टेशन कुण्डा के पास, गोगौर (बिहार), दुबान का पुरवा (झींगुर), बैरागीपुर एैंधा, तहसील क्षेत्र सदर अन्तर्गत 21/8 बाबागंज स्नेह होटल के सामने, बीएसएनएल आफिस दहिलामऊ, 408 श्रीराम इन इलाहाबाद-फैजाबाद रोड चिलबिला, सरायभीमसेन, मानधाता, प्रा0वि0 विद्यालय के पीछे शुकुलपुर, पठान का पुरवा प्रतापगढ़ सिटी, अन्तू, तहसील क्षेत्र रानीगंज अन्तर्गत तिवारीपुर मोड़ के बगल रामनगर (संडीला), भुइदहा रानीगंज, पूरेगोसाई सुवंसा तहसील क्षेत्र लालगंज अन्तर्गत सराय जगत सिंह तथा तहसील क्षेत्र पट्टी अन्तर्गत शीतलागंज बाजार करनपुर खुझी में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु रामकृष्ण का पुरवा बिसहिया, कोलाहल का पुरवा रेलवे स्टेशन कुण्डा के पास, गोगौर (बिहार), दुबान का पुरवा (झींगुर), बैरागीपुर एैंधा, 21/8 बाबागंज स्नेह होटल के सामन (100 मीटर)े, बीएसएनएल आफिस दहिलामऊ (200 मीटर), 408 श्रीराम इन इलाहाबाद-फैजाबाद रोड चिलबिला (100 मीटर), सरायभीमसेन, मानधाता, प्रा0वि0 विद्यालय के पीछे शुकुलपुर (100 मीटर), पठान का पुरवा प्रतापगढ़ सिटी, अन्तू, तिवारीपुर मोड़ के बगल रामनगर (संडीला), भुइदहा रानीगंज, पूरेगोसाई सुवंसा, सराय जगत सिंह तथा शीतलागंज बाजार करनपुर खुझी को अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया है। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के रूप में हॉट स्पाट क्षेत्र रामकृष्ण का पुरवा बिसहिया में तुलसी इण्टर कालेज बाबूगंज जमेठी के सहायक अध्यापक सुरेश सिंह राणा 9936665057 व भारत लाल 9198324412, 21/8 बाबागंज स्नेह होटल के सामने में राजकीय इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक दिवाकर पाण्डेय 6307988791 व सुधीर 9140546208, बीएसएनएल आफिस दहिलामऊ में राजकीय इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक शिव बचन रजक 9452262638 व शोभनाथ सिंह, कोलाहल का पुरवा रेलवे स्टेशन कुण्डा के पास में इण्टर कालेज पूरेधनऊ के सहायक अध्यापक राजेन्द्र कुमार व संतोष कुमार शुक्ल 9450612247, 408 श्रीराम इन इलाहाबाद-फैजाबाद रोड चिलबिला में कालूराम इण्टर कालेज शीतलागंज के सहायक अध्यापक महेश चन्द्र मिश्र 9839262397 व राजकुमार शुक्ला 9415350700, सरायभीमसेन में मुनीश्वरदत्त इण्टर कालेज मानधाता के सहायक अध्यापक ओम प्रकाश गौतम 9415915978 व अजीत कुमार पाण्डेय 8737862737, मानधाता में अनन्त प्रसाद इण्टर कालेज भदोही के सहायक अध्यापक चन्द्रशेखर सिंह 9452409566 व जितेन्द्र प्रताप सिंह 9452503625, गोगौर (बिहार) में प्रा0वि0 गोगौर के प्राचार्य संदीप शुक्ला 7522986234 व प्रा0वि0 बरबसपुर के प्राचार्य उत्तम वर्मा 9044682236, प्रा0वि0 विद्यालय के पीछे शुकुलपुर में केपी इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक राकेश प्रताप सिंह 9453545468 व डीएवी इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक हेमन्त सिंह 9450188029, पठान का पुरवा प्रतापगढ़ सिटी में पीबी इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक प्रवेश कुमार सिंह 9451656905 व अखिलेश प्रताप सिंह 9452173123, तिवारीपुर मोड़ के बगल रामनगर (संडीला) में इण्टर कालेज गौरा के सहायक अध्यापक राम आसरे दूबे 9532703144 व देवेन्द्र प्रताप सिंह 9453237331, दुबान का पुरवा (झींगुर) में बीडी इण्टर कालेज पूरे बुद्धीधर बाबागंज के सहायक अध्यापक चक्रधारी पाण्डेय 9454216305 व छोटेलाल मौर्य 9506125816, अन्तू में इण्टरमीडिएट कालेज सण्ड़वा चण्डिका के सहायक अध्यापक कुंवर बहादुर सिंह 9415178744 व घनश्याम सिंह 8808324220, सराय जगत सिंह में इण्टर कालेज रानीगंज कैथोला के सहायक अध्यापक विनोद कुमार श्रीवास्तव 9451011040 व सतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव 9450839611, भुइदहा रानीगंज में स्वामी करपात्री इण्टर कालेज रानीगंज के सहायक अध्यापक मानसिंह यादव 6392868024 व कृष्णमणि त्रिपाठी 9450786339, शीतलागंज बाजार करनपुर खुझी में कालूराम इण्टर कालेज शीतलागंज के सहायक अध्यापक दुर्गेश त्रिपाठी 9450063582 व राकेश कुमार तिवारी 7800346848, पूरेगोसाई सुवंसा में इण्टर कालेज गौरा के सहायक अध्यापक अरविन्द सिंह 9450837228 व विवेक त्रिपाठी 8811511506 तथा बैरागीपुर एैंधा में फतेह बहादुर इण्टर कालेज हीरागंज के सहायक अध्यापक इन्द्रमणि शुक्ला 8874534100 व राम भजन सरोज 8004163723 को तैनात किया है। प्रतिबन्धित क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने जाने वाले वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें किन्तु कोई वाहन प्रतिबन्धित क्षेत्र में अनावश्यक नही रूकेगा। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियों, दवाइयॉ, दूध, फल, राशन, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर टू डोर की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि हॉट स्पाट घोषित मोहल्ले/ग्राम में चक्रमणरत रहकर धारा-144 निषेधाज्ञा आदेश एवं एपीडेमिक एक्ट एवं सोशल डिस्टेसिंग के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *