पीडित ने लगाया उप जिलाधिकारी सदर पर परेशान करने का आरोप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 December, 2020 08:14
- 442

प्रतापगढ़
26.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पीड़ित ने लगाया उप जिलाधिकारी सदर पर परेशान करने का आरोप
पद का दुरुपयोग करते हुए जाति विशेष के लिए प्रतापगढ़ के उप जिलाधिकारी सदर मोहनलाल गुप्ता कर रहे पीड़ित को बार-बार परेशान ।पुनीत दुबे ने अपनी पत्नी के नाम अंतू स्टेशन रोड पर थाने के सामने एक विश्वा बैनामा लिया है और उसी पर निर्माण कार्य करके रह रहा है लेकिन उसको एसडीएम सदर मोहनलाल गुप्ता और प्रभावती गुप्ता के द्वारा बार-बार परेशान किया जा रहा है पुनीत दुबे को घर में रहना हुआ दुश्वार घटना आज दोपहर की है पुनीत दुबे अपने परिवार के साथ नवनिर्मित घर में विश्राम कर रहा था तभी प्रभावती गुप्ता के लड़के सुरेंद्र गुप्ता ने पुनीत दुबे के घर की खिड़की का पर्दा हटा कर घर के अंदर झांक रहे थे जब पुनीत दुबे की पत्नी ने देखा तो बाहर जाकर पुनीत दुबे ने देखा तो सुरेंद्र गुप्ता वहां से भाग गए तब पुलिस सहायता हेतु 112 नंबर पर पुनीत दुबे ने सूचना दिया लेकिन मौके से सुरेंद्र गुप्ता फरार हो गए वीडियो में पुनीत दुबे का कहना है कि एसडीएम सदर ने मेरी बात को आज तक नहीं सुने है बल्कि हमें व हमारे परिवार के ऊपर मुकदमा लिखने के लिए उतावले रहते है जो कि उक्त जमीन का स्टे आर्डर है और जब से स्टे आर्डर का हमें पता चला है हमने तब से इस जमीन पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया है सारा फैसला माननीय न्यायालय के ऊपर छोड़ दिया है कि जो भी न्यायालय से हमें आदेश मिलेगा मैं उसके आदेश का पूरा का पूरा पालन करूंगा लेकिन तब भी हमें बार-बार मकान छोड़कर भाग जाने की धमकी मिल रही है अगर ऐसा नहीं करते हैं तो हमें फर्जी मुकदमे में भी फसाया जा सकता है अगर भविष्य में मेरे और मेरे परिवार के साथ कोई भी घटना घटती है तो उसके जिम्मेदार एसडीएम सदर मोहनलाल गुप्ता जी और प्रभावती गुप्ता का पूरा परिवार होगा।
Comments