उमाशंकर सिंह परिहार के निधन पर छाया शोक, प्रमोद व मोना हुए दुखी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 December, 2020 19:38
- 477

प्रतापगढ
26.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उमाशंकर सिंह परिहार के निधन पर छाया शोक, प्रमोद व मोना हुये दुःखी
प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर क्षेत्र के पूरे मेड़ई पाण्डेय राजमतीपुर निवासी समाजसेवी उमाशंकर सिंह परिहार 56 का गंभीर बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया। पेशे से अधिवक्ता उमाशंकर जिला पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत के सदस्य भी रहे। परिहार के निधन की जानकारी होते ही इलाके मे शोक छा गया। कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने परिहार को समाजसेवी ठहराते हुए उनके निधन को दुखद ठहराया। वहीं सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, बजरंग दादा, योगेश प्रताप सिंह, अनिल सिंह, शिवेन्द्र सिंह मुन्ना, अशोकधर दुबे, ओमप्रकाश पाण्डेय गुडडू, रामबोध शुक्ल, प्रेम वैश्य, अरविंद मिश्र, डा. निरंकार सिंह, कैप्टन अवधेश सिंह, लल्लन सिंह, गुडडू सिंह, शैलेन्द्र सिंह बघेल, प्रमोद सिंह आदि ने भी परिहार के निधन को सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र मे बडी रिक्तता ठहराया। इधर तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने भी शोक सभा कर साथी अधिवक्ता उमाशंकर परिहार के निधन पर दुख जताया। बैठक की अध्यक्षता रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व संचालन पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र ने किया। इस मौके पर राव वीरेन्द्र सिंह, राममोहन सिंह, टीपी यादव, विपिन शुक्ला, आदि रहे।
Comments