जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की डीएम ने की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश

जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की डीएम ने की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश

प्रतापगढ 


28.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की डीएम ने की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश




जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, नवजात शिशु टीकाकरण, आशा भुगतान, आशा रिपोर्टिंग सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। बैठक में कई ब्लाकों में संस्थागत प्रसव की खराब प्रगति को लेकर उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं का प्रसव प्राइवेट अस्पतालों में न कराया जाये बल्कि सरकारी अस्पतालों में इनका प्रसव कराया जाये। उन्होने कहा कि सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने हेतु आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्री गर्भवती महिलाओं को प्रेरित करें और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में उनको जानकारी उपलब्ध कराये। इस सम्बन्ध में जिन आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही हो उनके खिलाफ चेतावनी जारी की जाये। उन्होने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं के लिये प्रसव पूर्व टीकाकरण, खून की जांच, रक्तचाप तथा गर्भ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं खान-पान आदि से सम्बन्धित आवश्यक जानकारियों पर आधारित सूचना अंकित की जाये। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि जननी सुरक्षा योजना का संचालन पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप करें एवं प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विश्वसनीयता को बढ़ाया जाये। नवजात शिशु टीकाकरण किसी भी चिकित्साधिकारी के क्षेत्र में कम हुआ तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन्होने सीएमओ को यह भी निर्देश दिये कि आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक संयुक्त रूप से आयोजित करें। घर घर सर्वे के आधार पर बच्चों की सूची तैयार करें इस सूची के आधार पर नवजात शिशुओं का टीकाकरण कराये। उन्होने कहा कि जिन आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से नही किया जाता हो उनका भुगतान समय सीमा के अन्तर्गत ही कर दिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों को उनके तैनाती स्थल पर ही निवास करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, मरीजों के बैठने के लिये कुर्सी, शौचालय, पीने हेतु पानी, सफाई, बिजली आदि सभी मूलभूत व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमओ को दिये। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में डेंंगू व मलेरिया के बचाव हेतु निरन्तर छिड़काव व फागिंग कराने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं एमओआईसी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *