न्याय पंचायत स्तर पर शुरू होगा सम्पर्क अभियान

न्याय पंचायत स्तर पर शुरू होगा सम्पर्क अभियान

प्रतापगढ 


05.01.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



न्याय पंचायत स्तर पर शुरू होगा सम्पर्क अभियान



कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने तथा केन्द्र व राज्य की सरकारों के द्वारा किसानों व आम लोगों के हितों के खिलाफ बनाई गई नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर घर घर सम्पर्क अभियान चलायेगी। मंगलवार को यह जानकारी नगर स्थिति क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रदेश पर्यवेक्षक फिरोज अहमद खांन ने दी। उन्होने कार्यकर्ताओं से न्याय पंचायत स्तर पर किसानों तथा युवाओं के बीच पहुंचकर सरकारों के जनविरोधी नीतियों तथा कांग्रेस के संघर्ष की जानकारियां पहुंचाये जाने को कहा। बैठक की अध्यक्षता प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर प्रमुख ददन सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, डां0 बीके सिंह, केडी मिश्रा, आशीष उपाध्याय, छोटेलाल सरोज, लल्लन मिश्रा, सिंटू मिश्रा आदि रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *