प्रतापगढ़ के युवक ने छत्तीसगढ़ में लहराया परचम राज्यपाल ने गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित

प्रतापगढ़ के युवक ने छत्तीसगढ़ में लहराया परचम  राज्यपाल ने गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित

प्रतापगढ 




02.06.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




प्रतापगढ़ के युवक ने छत्तीसगढ़ में लहराया परचम, राज्यपाल ने किया गोल्ड मेडल से सम्मानित



प्रतापगढ़।कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ से "मास्टर आफ जर्नलिज्म" 2019 में टॉप करने पर राजकुमार पाण्डेय को पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने "गोल्ड मेडल" एवं "पत्रकारिता की उपाधि" प्रदान की. राजकुमार इस गोल्ड मेडल का पूरा श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरु प्रोफेसर पंकज नयन पाण्डेय सर व डॉ. नृपेंद्र शर्मा सर को दिया. पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके बड़े भैया व मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ पत्रकार मनीष द्विवेदी का अभूतपूर्व योगदान रहा है. मूलत: राजकुमार पाण्डेय  उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं. जिन्होंने 2016 में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता डिपार्टमेंट  से परास्नातक की पढ़ाई की. इस दौरान कठिन परिश्रम एवं मेहनत के फलस्वरूप उन्होंने 2019 में विश्वविद्यालय में टॉप किया. हालांकि कोरोनावायरस के चलते विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कई वर्षों से आयोजित नहीं हो सका. जिसके कारण काफी इंतजार करना पड़ा. एक लंबे समय बाद 30 मई, हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल शामिल हुई. जिन्होंने इस मौके पर पत्रकार राजकुमार पाण्डेय को गोल्ड मेडल एवं पत्रकारिता की उपाधि प्रदान की.बता दें कि राजकुमार BSc (Chemistry), MSc (Chemistry) एवं संगीत प्रभाकर की भी शिक्षा प्राप्त की है. राजकुमार अपनी पत्रकारिता की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद उसके बाद News24 एमपी सीजी lalluram.com और वर्तमान समय में वह डेलीहंट ग्रुप के वनइंडिया हिंदी में कार्यरत हैं.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *