हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के सफल मेधावी हुए सम्मानित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 June, 2022 16:58
- 553

प्रतापगढ
20.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के सफल मेधावी हुए सम्मानित
प्रतापगढ़।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा परिणाम को लेकर नगर के एक कोचिंग संस्थान में टाॅपर मेधावियों का सम्मान किया गया। कोचिंग संस्थान के निदेशक अनिमेश शुक्ल ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में जिले में नौवां तथा तहसील क्षेत्र में प्रथम स्थान हालिस करने वाले मेधावी अमर सोनी, कौश्तुक यादव, प्रतिभा उपाध्याय, ंिसंधु यादव, प्रतिज्ञा यादव तथा हाईस्कूल परीक्षा में शिवानी पाण्डेय व तनु मिश्रा को माल्र्यापण कर सम्मानित किया। संस्थान का नाम जिले भर में रोशन करने के लिए मेधावियों का मुंह भी मीठा कराया गया।
Comments