जानिये कैसे लगी गेंहू के खेत मे भीषण आग

प्रकाश प्रभाव न्यूज
मिर्जापुर
रिपोर्टर मनोज कुमार
गेंहू के खेत मे अचानक लगी भीषण आग
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
मिर्जापुर जिले के कछवां बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड मझवा के ग्राम सभा कल्याणपुर गांव में अचानक गेहूं के खेत में आग लग जाने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया, जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर किसी तरीके से आग पर काबू पाया तब तक लगभग दो बीघा की गेहूं जलकर राख हो गई, आनन फानन में जिसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 व कछवा थाने पर दी।
वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलते ही सूचना के आधार पर लगभग 30 किलोमीटर दूर मिर्जापुर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई जहा से फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की जिसके बाद आग पर काबू पाया।
वही कल्याणपुर गांव के ही किसान दीनानाथ सरोज, लल्लन प्रसाद सरोज और प्रेम प्रकाश सरोज के गेहूं के खेत में आग लग जाने के कारण के कारण भारी नुकसान हुआ।
फायर ब्रिगेड के जवान विजेंद्र राम मिश्रा और सुरेंद्र कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर पानी के प्रेशर से और ज्यादा आग न बढ़ जाए इसके लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत की और बाद में आग पर पूर्णतया काबू हो जाने के बाद ही क्षेत्रीय किसानों ने राहत की सांस ली।
Comments