रोजगार के लिए परेशान हैं मनरेगा मजदूर, गांवों में गरज रही है जेसीबी मशीन

रोजगार के लिए परेशान हैं मनरेगा मजदूर, गांवों में गरज रही है जेसीबी मशीन

प्रतापगढ 




26.05.2022





रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




रोजगार के लिए परेशान  हैं मनरेगा मजदूर, गांवों में गरज रही है जेसीबी मशीन





प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के विकासखंड बाबागंज की ग्राम पंचायत बदगवां मे संपर्क मार्ग निर्माण की खुदाई मजदूरों के स्थान पर जेसीबी से कराई जा रही है। रात के अंधेरे में चल रही जेसीबी मशीन गरीबों के हक की मजदूरी छीन रही है। गरीब ग्रामीणों को रोजगार और रोटी देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा योजना जिम्मेदारों की मनमानी की भेंट चढ़ गई है। यहां देर रात संपर्क मार्ग निर्माण में जेसीबी मशीन से खोद कर मिट्टी डाली जा रही जबकि नियमानुसार यह काम गांव के मनरेगा जॉब कार्ड धारकों के माध्यम से होना चाहिए था।एक तरफ सरकार ने ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को रोजगार के लिए महानगरों की ओर प्लान ना करें उसके लिए ग्रामीणों को रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। किंतु इस योजना में भी ग्राम पंचायतों के जिम्मेदार इस आपदा को अवसर बनाकर अपनी तिजोरी तो भर ही रहे हैं ।वही बेरोजगार ग्रामीणों के हक पर डाका डालते हुए उनसे रोजगार भी छीन रहे हैं।  जिसके चलते मजदूरों को रोजगार से वंचित रहना पड़ रहा है। वही प्रधान व सचिव अपना स्वार्थ साधते हुए शासन के नियमों का  उल्लंघन भी कर रहे हैं। हालांकि रात के अंधेरे में काम कराए जाने को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।जनप्रतिनिधि रात के अंधेरों में ही प्रशासनिक अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने को आमादा है और अपने कारनामों को अंजाम दे रहे है। अब देखना यह है कि डीसी मनरेगा  कब इस पर संज्ञान लेते हैं?

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *