गोवध के मुकदमों से वंचित 15- 15 हजार के दो इनामी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 15 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
गोवध के मुकदमों से वंचित 15- 15 हजार के दो इनामी सक्रिय गौतर्स्को को आज मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया
आज दिनांक 15 जून 2020 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की
अरई के सुमेरपुर जंगल में नाले के पास कुछ कुछ व्यक्ति गोवर्धन करने का प्लान बना रहे हैं इस सूचना पर चरवा थाना जाकर दबिश दी अभियुक्त द्वारा खुद को पुलिस से गिरता देख पुलिस पर फायरिंग की गई जिसमें अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा फायर किया गया इस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय गौ तस्कर वह इनामी अपराधी महमूद को पैर में गोली लगी है जिसे घायल अवस्था में इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही एक और इनामी अपराधी माइकल को भी गिरफ्तार किया गया है चीन के कब्जे में 1 गोवंश जानवर काटने के औजार एक आदत तमंचा एवं कई राउंड कारतूस बरामद हुए हैं अभियुक्त के विरुद्ध जनपद प्रयागराज एवं कौशांबी में अवध के अपराध में पहले से मुकदमा पंजीकृत है।
Comments