गोवंश घर वापसी के लिए समाजसेवी आगे आएं - स्वामी पद्मनाभ

ppn news
गोवंश घर वापसी के लिए समाजसेवी आगे आएं - स्वामी पद्मनाभ
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
शाहजहांपुर के कस्बा तिलहर में वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय ऋषि राम शर्मा के आवास पर गौ संवर्धन एवं गौ माता की घर वापसी पर गोष्ठी का आयोजन किया गया पूज्य गुरुदेव स्वामी पद्मनाभ जी महाराज ने श्री शर्मा को श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर शुभ आशीष प्रदान किया राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ यशवंत कुमार मैथिल ने समाजसेवी एवं मातृशक्ति को गोवंश बचाने में आई एम भूमिका निभानी पड़ेगी गॉगल सनातन धर्म की रीढ़ की हड्डी है यदि यह नहीं रहा तो दुनिया नष्ट हो जाएगी इस दौरान सांझ गुप्ता रीना सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे डॉ यशवंत कुमार मैथिल प्रदेश संगठन मंत्री राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ उत्तर प्रदेश
Comments