गांव में फैली संक्रामक बीमारी से मरीजों की संख्या 50 के पार,कुछ हुए पंचतत्व में विलीन।

गांव में फैली संक्रामक बीमारी से मरीजों की संख्या 50 के पार,कुछ हुए पंचतत्व में विलीन।

प्रमुख सचिव ने संक्रामक गांव में पहुंचकर किया निरीक्षण, विशेष सफाई का दिया अल्टीमेटम

गांव में फैली संक्रामक बीमारी से मरीजों की संख्या 50 के पार,कुछ हुए पंचतत्व में विलीन।

पी पी एन  न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

बिंदकी/फतेहपुर। मलवां ब्लाक के बहरौली गांव में पिछले दो पखवारे से अब तक संक्रामक बीमारी से लगभग आधा सैकड़ा से अधिक लोग चपेट में अा चुके है जिसके चलते आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालात को गम्भीर देखते हुए प्रमुख सचिव गांव पहुंचे और नाराजगी व्यक्ति करते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए।

 मालूम हो कि बहरौली गांव में पिछले एक महीने से वायरल फीवर और संक्रामक बीमारी चल रही है जिसमें अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। गांव में अभी भी दहशत का माहौल व्याप्त है जिसको अपने संज्ञान में लेते हुए सोमवार को प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी ने गांव का दौरा किया। उनके पहुंचते ही सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने गांव में गंदगी देखकर जमकर नाराजगी जाहिर की और मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि गांव में सफाई व्यवस्था तत्काल  दुरुस्त किए जाए, और जो लोग भी साफ सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करते हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।

उन्होंने कहा कि साफ सफाई व्यवस्था होने के बाद जल्दी से संक्रामक बीमारी पर काबू पाया जा सकेगा। श्रीमती अवस्थी ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजते रहें और लोगों की जांच करके उन्हें दवा दी जाए जिससे संक्रामक बीमारी को जल्द से जल्द काबू किया जा सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उप जिलाधिकारी आशीष कुमार, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, मलवा ब्लॉक के वीडियो प्रभारी प्रियंका, तहसीलदार गणेश सिंह आदि लोग उनके साथ उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *