गांव ही नहीं हमारी जन्मभूमि है - ग्राम प्रधान

गांव ही नहीं हमारी जन्मभूमि है - ग्राम प्रधान

PPN NEWS

गांव ही नहीं हमारी जन्मभूमि है - ग्राम प्रधान


शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह


शाहजहांपुर । सिधौली ब्लॉक का एक गांव भटपुरा रसूलपुर 48 गली, प्रत्येक गली का नाम ,सभी मकानों पर मकान मालिक का नाम व मकान क्रम संख्या अंकित है।

प्रत्येक दिन 4 सफाई कर्मचारी करते पूरे गाँव में सफाई का कार्य , हर जगह रखे सुंदर-सुंदर डस्टबिन ,चबूतरो पर पड़ी ग्राम पंचायत की तरफ से बेंच, ग्राम में बने हैं सेल्फी प्वाइंट, और रंगीन इंटरलॉकिंग के रास्ते,सभी खंभों पर लगी लाइट,गाँव की शोभा बढ़ा रहे पांच मंदिर तीन मस्जिद सहित सभी धर्म स्थल, सुरक्षा के लिए लगे हैं चौराहे पर कैमरे, बराबर हो रहा है सभी का हेल्थ चेकअप लग रहे हैं कैंप,और ग्राम में कीटनाशक दवाइयों का बराबर होता है स्प्रे,सभी ग्राम वालों के बने शौचालय ,मिल रहा सबको राशन और पेंशन,मनरेगा योजना से बन रहे हैं चकरोड बा तालाब ,पंचायत घर , व सभी स्कूल चमाचम  ऐसे ही नहीं है ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर पूरे जनपद में नंबर वन ग्राम के प्रधान अनिल गुप्ता का कहना है कि यह ग्राम हमारे लिए केवल ग्राम ही नहीं है हमारी जन्मभूमि है इसलिए हम अपने गांव को एक पार्क की तरह बनाना  चाहते हैं ,कि मेरा गांव पूरे जिले में सदैव नंबर  रहे,अनिल गुप्ता पूर्व में भी प्रधान रह चुके हैं और विकास कार्य को लेकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सम्मानित भी हो चुके हैं एवं कई अन्य पुरस्कार भी पा चुके हैं।

अभी जल्द में ही प्रमुख सचिव ने गांव का दौरा कर गांव को देखकर बोला कि यह तो है जनपद का नंबर वन गांव, अनिल गुप्ता ने बताया कि निर्धन पात्र कन्याओं को शादी में जेपी मंदिर की तरफ से नगद ₹11000 दिए जा रहे हैं,और ग्राम में स्कूल टॉप आने वाले बच्चे को मिल रही है नई साइकिल, इस तरीके की कई योजनाएं अपनी तरफ से भी चला रहे हैं ग्राम प्रधान  और सभी ग्राम वासियों का रखते हैं पूरा ख्याल।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *