गौतम बुद्ध नगर में 80 प्रतिशत लोग कोरोना को हराने में कामयाब
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
गौतमबुद्ध नगर
विक्रम पांडेय की रिपोर्ट
गौतम बुद्ध नगर में 80 प्रतिशत लोग कोरोना को हराने में कामयाब, जिले में कोरोना से एक प्रतिशत लोगों की मौत हुई
गौतम बुद्ध नगर में बीते 24 घंटे कोविड-19 के 110 नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस की वजह से जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 235 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों छुट्टी दी गई।
लेकिन राहत की बात ये है की कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के तकरीबन 80 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के ठीक होने वाले मरीजों के औसत आंकड़े से यह करीब 18 प्रतिशत ज्यादा है। गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 79.8 प्रतिशत लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं, जबकि जिले में संक्रमण से 0.9 प्रतिशत लोगों की मौत हो चुकी है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि रविवार को कोविड-19 के 110 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 4,750 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनमें 3,935 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 773 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 की संक्रमण की वजह से अब तक जनपद गौतम बुद्ध नगर में 40 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अबतक 71,769 लोगों की कोरोना वायरस की जांच उनके नमूने लिये गए हैं जिनमें 4,750 लोग संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गौतम बुध नगर में कोरोना वायरस की वजह से 376 निषिद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं। जहां पर आवश्यक वस्तुओं व आवश्यक सेवाओं के अलावा लोगों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। यहां पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सैनिटाइजेशन आदि का कार्य कर रहा है।
Comments