गाँधी फैजे आम महाविद्यलय में फीता काटकर मतदाता पंजिकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

गाँधी फैजे आम महाविद्यलय में फीता काटकर मतदाता पंजिकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

PPN NEWS

शाहजहांपुर, ब्यूरो उदयवीर सिंह

गाँधी फैजे आम महाविद्यलय में फीता काटकर मतदाता पंजिकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ


शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राम  द्विवेदी, ने संयुक्त रूप से गाँधी फैजे आम महाविद्यलय में फीता काटकर मतदाता पंजिकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि दिनांक 1.11.2021 से 30.11.2021 तक मतदाता पंजिकरण कार्यक्रम चलेगा, 1 जनवरी,2022 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जरूर शमिल होना चाहिए, जिससे आने वाले विधान सभा के निर्वाचन में वह अपने मताधिकारी का प्रयोग कर सके, जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय के अध्यापक यह सुनिश्चित करें कि जो छात्र/छात्रा है उनका शतप्रतिशत पंजिकरण हो जाये।

उन्होने कहा पंजिकरण हेतु मोबाइल की आवश्कता होती है अध्यापक पंजीकरण हेतु मोबाइल विद्यालय में लाने की अनुमति दें जिससे कि छात्रो का पंजीकरण हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाला लड़का या लड़की वोटर जरूर बन जाये अध्यापक इस बात को शतप्रतिशत सुनिश्चित कर लें।

इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत गीत एवं नाटक की प्रस्तुती की जिसकी सराहना करते हुये अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में भी गीत एवं नाटक प्रस्तुत करने का मौका दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने भी प्रस्तुत गीत की सराहना करते हुये कहा कि गीत एवं नाटक प्रस्तुत करने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जायेगी।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 मो0 तारिक, नोडल अधिकारी खलील अहमद, सहित अध्यापक एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *