प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री का गेट गिरने से छात्रा की मौत, अन्य दो छात्र घायल

प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री का गेट गिरने से छात्रा की मौत, अन्य दो छात्र घायल

प्रतापगढ 




18.05.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



 प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री का गेट गिरने से  छात्रा की मौत, अन्य दो छात्र घायल



प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले में बुधवार की सुबह दर्दनाक घटना हो गयी। यहां कुंडा तहसील के प्राथमिक विद्यालय बानेमऊ में स्कूल बाउंड्री का गेट गिर जाने से उसके नीचे दबकर एक छात्रा की मौत हो गयी। दो अन्य छात्र घायल हो गये। घायल छात्रों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय का संचालन सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हो रहा है। बुधवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय बानेमऊ में छात्र पहुंचे तो शिक्षक नहीं पहुंचे थे।किसी शिक्षक के न आने पर स्कूल की बाउंड्री के मुख्य गेट का ताला बंद था। बच्चे इसी गेट पर लटककर मस्ती करने लगे। अचानक गेट भरभराकर ढह गया और उसके नीचे दब जाने से एक छात्रा की मौत हो गयी। बच्चों को गेट के नीचे दबा देख आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और बच्चों को वहां से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। जहां एक छात्रा को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी होते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फौरी तौर पर स्कूल में देर से आने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की बात कही है। निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आयी--बच्चों के लटकने से गेट गिर जाने से यह साफ हो गया है कि बाउंड्री का निर्माण कार्य अत्यंत घटिया किस्म का कराया गया है। जिलाधिकारी नितिन बंसल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बाउंड्रर के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराये जाने की बात कही है। घटना को लेकर अभिभावकों में रोष--प्राथमिक विद्यालय बानेमऊ की बाउंड्री का गेट गिरने से उसके नीचे दबकर छात्रा की मौत हो जाने की घटना से अभिभावकों में रोष है। अभिभावकों का कहना है कि घटिया निर्माण कार्य कराये जाने से जिले के हजारों बच्चों की जान खतरे में हैं। अभिभावकों ने गेट से दबकर हुई छात्रा की मौत के मामले में पीडि़त परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाये जाने की भी मांग किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *