नगर पालिका जायस में संविदा पर कार्यरत कूड़े गाड़ी ड्राइवर के ऊपर गिरा गेट,मौत
प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता मोहम्मद सलीम
नगर पालिका जायस में संविदा पर कार्यरत कूड़े गाड़ी ड्राइवर के ऊपर गिरा गेट,मौत
अमेठी/जायस ठेकेदारों के भ्रष्टाचार से नगरपालिका जायस मैं संविदा पर कार्यरत कूड़े गाड़ी ड्राइवर मेराज अहमद की दर्दनाक मौत हो गई। बताते चलें मलिक मोहम्मद जायसी स्मारक की दुर्दशा जायस वासियों से छुपी नहीं है। कुछ साल पहले पूर्व सांसद अमेठी राहुल गांधी ने स्मारक का लोकार्पण कराया था। जिसमें स्मारक के मुख्य द्वार पर लोहे का भव्य गेट भी लगा था। जिसका वजन तकरीबन 2 क्विंटल लगभग रहा होगा। ड्यूटी पर तैनात कूड़ा डिब्बा उठाने के लिए ड्राइवर मेराज अहमद गाड़ी लेकर अंदर जा रहे थे गेट बंद होने के कारण उतर कर गेट खोलने लगे तभी उनके सिर पर गेट गिर जाने की वजह से मेराज अहमद को गंभीर चोटे आई आनन-फानन में लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतना वजन गेट एक ही होलफास पर टिका होना और एक हिस्से का गेट अभी भी खड़ा है जो काफी सवाल खड़े करता है। आखिर इस घटना का जिम्मेदार कौन है।
Comments