डेढ़ महीने के अंदर ही कोरोना वायरस 91 लोगों की जान ले चुका

डेढ़ महीने के अंदर ही कोरोना वायरस 91 लोगों की जान ले चुका

PPN NEWS

डेढ़ महीने के अंदर ही कोरोना वायरस 91 लोगों की जान ले चुका


गौतमबुध नगर में आई कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है, बीते 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 12 लोगों की मौत हो गई। वही 971 में कोरोना के मरीज मिले हैं और 361 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 37,616 हो गया है इनमें से 30537 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि जिले में 6898 मरीजों का इलाज विभिन्न कोविड-19 अस्पतालो  और होम आइसोलेशन में चल रहा है। 

 

बीते 24 घंटे में 12 करोड़ संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ मनोज कुशवाहा ने बताया कि जिनमें से चार संक्रमित मरीजो की मौत सेक्टर-39 स्थित कोविड-19 अस्पताल में हुई है, चार लोग की मौत ग्रेटर नोएडा के जिम्स और दो मेट्रो और एक कि सूर्या अस्पताल में हुई है। जिले में 24 घंटे में 971 नई मरीज मिलने के साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 37616 हो गया है।  इनमें से 30537 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि जिले में 6898 मरीजों का इलाज विभिन्न कोविड-19 चलो और होम आइसोलेशन में चल रहा है। 


गौतमबुध नगर के लिए कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है, जहां जिले में मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है वही मौतों का सिलसिला भी पिछले लहर के मुकाबले बहुत ज्यादा है। पिछले साल 8 मार्च 2020 में कोरोना का पहला केस रिपोर्ट किया गया था और इसे करोना की पहली लहर माना गया था।  इस लहर के दौरान साल भर भी 90 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन मार्च 2021 के बाद आई कोरोना दूसरी लहर गौतमबुध नगर वासियों के लिए कहर बन गई।  और डेढ़ महीने के अंदर ही कोरोना वायरस 91 लोगों की जान ले चुका है।  मंगलवार को कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 191 हो गया है। 


दूसरी लहर के दौरान मरीजों का ग्राम काफी तेजी से बढ़ा है अब हर दिन औसतन हजार मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, इसका असर यह हुआ है कि सक्रिय मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। मंगलवार को जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 6898 पार कर चुकी है। अगर हम आंकड़ों को देखें तो करुणा के कहर में बीते 10 दिनों में बेहद खतरनाक तरीके से सक्रिय मरीजों की संख्या 3517 पर पहुँच चुकी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *