गौतम बुध्द नगर जिले में करोना के करोना संक्रमण बढ़ने का कारण राजधानी दिल्ली, प्राशासन ने जारी किए आंकड़े

गौतम बुध्द नगर जिले में करोना के करोना संक्रमण बढ़ने का कारण राजधानी दिल्ली, प्राशासन ने जारी किए आंकड़े

covid 19, corona news

prakash prabhaw news

गौतम बुध्द नगर

Report- Vikram Pandey 

गौतम बुध्द नगर जिले में करोना के करोना संक्रमण बढ़ने का कारण राजधानी दिल्ली, प्राशासन ने जारी किए आंकड़े 


गौतम बुध्द नगर जिले में जब भी करोना के मामलों में वृद्धि होती है, जिला प्रशासन फौरन दिल्ली से लगे बॉर्डर पर लोगो के आवा-जाही रोक लगा देता है या फिर करोना की जांच शुरू कर देता है।  इस बार जिला प्रशासन की सूचना विभाग में आंकड़े जारी करके यह स्पष्ट करने कोशिश की है, कि गौतम बुध्द नगर करोना संक्रमण बढ़ने का कारण राजधानी दिल्ली है। जिला प्रशासन की सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान ने बृहस्पतिवार को हुए कोरोना के जांच की पॉजिटिव रेट का हवाला देते हुए बताया कि जिले में हुई कोरोना संकर्मितों की जांच में पॉजिटिव रेट मात्र एक ही था और बॉर्डर पर हुई जांच में पॉजिटिव रेट 5 फ़ीसदी दर्ज किया गया है। 


क्या दिल्ली में फैल करोना के कारण गौतम बुध्द नगर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है? जिला प्रशासन की सूचना अधिकारी का मानना यही है। इसके लिए उन्होने बृहस्पतिवार को हुए कोरोना जांच का हवाला दिया है।  बृहस्पतिवार को बार्डर पर हुई कोरोना के एंटीजन टेस्ट में 179 लोगों में 9 संक्रमित मिले, जिसका पॉजिटिव रेट 5.09 है। जबकि जिले में हुई 2,712 लोगों में हुए एंटीजन टेस्ट में सिर्फ 27 ही पाजिटिव मिले हैं। यानी जिले में हुई कोरोना संक्रमितों की जांच में पॉजिटिव रेट मात्र 0.99  फीसद है। 


डीएम सुहास एलवाई भी इस बात को कहते रहे कि दिल्ली के कारण ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। हर दिन नोएडा से हजारों की संख्या में लोग दिल्ली जाते हैं और दिल्ली से नोएडा आते हैं। जिस कारण इन दिनों संक्रमण की दर बढ़ गई है। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बार्डर पर सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्वास्थ्य विभाग को टीम बनाकर बार्डर व मेट्रो स्टेशन पर व्यक्तियों की रैंडम कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं।


उनका मानना है पूर्व में भी संक्रमण की दर बढ़ने का कारण राजधानी ही थी। जून व जुलाई में 40 फीसद कोरोना संक्रमण दिल्ली के कारण जिले में बढ़ा था। ऐसे में अब जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य से दिल्ली से आने वाले संक्रमण की रोकथाम करना ही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर कर नई रणनीति तैयार की जा रही है। वहीं, शासन को भी इस संबंध में अवगत कराकर उचित कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है। जिला प्रशासन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की दर को लेकर हर दिन शासन को रिपोर्ट करता है तथा संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन से मिल रही गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *