गौशाला निर्माण के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन

गौशाला निर्माण के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन

prakash prabhaw news

लखनऊ

Report Arif Mansoori

गौशाला निर्माण के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन


लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र में आवारा पशुओं के कारण हो रही फसलों के नुकसान एवं गौशाला निर्माण के संबंध में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। 

मोहनलालगंज के ग्राम पंचायत भसण्डा और आसपास के क्षेत्र में आवारा पशुओं की अधिकता के कारण किसानों को फसल पैदा करना बहुत ही मुश्किल हो गया है। पशुओं के आतंक के कारण किसान खेती करने में अरूचि दिखा रहे है। खेतों में फसल न बोने की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

ज्ञापन में लिखकर किसानों ने अपना दर्द बयां किया और कहा कि किसान तार, बांस, बल्ली बांधकर दिनरात खेतों में पडा रहता है फिर भी फसल बचाना मुश्किल हो गया है, आवारा पशु ये बांस-बल्ली तोडकर खेतों की फसल खा जाते है। कई किसानों को गौवंश के साड़ों ने मारकर घायल भी किया है, जिससे इनको खेतों से भगाने में भी किसान डरते है।

इन समस्याओं की सूचना पिछले वर्ष ‘14 फरवरी 2020 को मुख्यमंत्री हेल्प लाईन 1076 पर’, तहसील दिवस, खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी को दी गई थी लेकिन इन जिम्मेदार अधिकारियों ने बिना स्थलीय जांच किये फर्जी रिपोर्ट लगा दी कि क्षेत्र में आवारा पशु नही हैं। जिसके कारण कई किसानों की फलती-फूलती फसल गौवंश खा गये और सरकार द्वारा उसका कोई मुआवजा भी नही दिया गया जिससे किसानों में असन्तोष है।

उपरोक्त विषय पर दिनांक 13 मार्च 2020 को माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित पत्र प्रेषित किया जा चुका है परन्तु उपरोक्त पत्र पर कोई कार्यवाही नही हुई, समस्या जस की तस बनी हुई है। 

किसानों ने जल्द ही गौशाला निर्माण के लिए मांग की जिस पर उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि कुछ जगह पर गौशाला निर्माण के लिए प्रस्ताव पास हुआ है जिसमें ग्राम पंचायत भसण्डा में भी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्य किया जाएगा।

ज्ञापन देने में प्रमोद यादव, मयंक यादव, जय सिंह, राम शंकर, दीपक, शुभम, राज बहादुर शर्मा, सुंदर लाल रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *