गौशाला में गाय के मरने के बाद उठाकर फेक देते है नदी में, नहीं है कोई देख भाल करने वाला

गौशाला में गाय के मरने के बाद उठाकर फेक देते है नदी में, नहीं है कोई देख भाल करने वाला

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

शाहजहांपुर

गौशाला में गाय के मरने के बाद उठाकर फेक देते है नदी में, नहीं है कोई देख भाल करने वाला 

अमईपुर संडा गांव गौशाला में वीडियो निरीक्षण के उपरांत भी नहीं हुआ कोई सुधार पहुंचे राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री।


शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह।

विकासखंड  जैतीपुर जिला शाहजहांपुर में प्रधान की दबंगई के चलते हुए वीडियो के निरीक्षण  एवं व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाने के बावजूद भी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ आज राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री डॉक्टर  यशवंत कुमार मैथिल शहीद जिला संयोजक बीके प्रजापति जिला उपाध्यक्ष सचिन राठौर जिला अध्यक्ष पवन सिंह जिला सचिव कौशल शर्मा सर्वजीत प्रताप जिला उपाध्यक्ष जिला महामंत्री  सर्वजीत तहसील संयोजक राजेंद्र वर्मा सहित तमाम पदाधिकारियों ने  अमई पुर संडा मैं गायों के खानपान में कोई भी सुधार नहीं हुआ.

रोजगार सेवक एवं उपस्थित प्रधान के  लड़के से कार्यकर्ताओं ने वार्ता की तो उसने गौशाला का रजिस्टर दिखाने को साफ मना कर दिया। ज्ञात रहे यह गौशाला गांव से बहुत दूर जंगल में बनी हुई है. बिल्कुल नदी के किनारे, यदि गाय मर जाती है तो उठाकर यह लोग नदी में फेंक देते हैं और गाय को देखभाल करने के लिए रात में कोई भी जिम्मेदार नहीं रहता, बड़ा दुर्भाग्य का विषय है जब हम लोग ऐसे भयानक जंगल में नहीं रह सकते हैं तो बिचारी गौ माता कैसे रह सकती है,

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *