गैस सिलेण्डर मतदाता जागरूकता का संदेश लेकर घर-घर पहुॅचेंगा, 20 मई को अवश्य करें मतदान

गैस सिलेण्डर मतदाता जागरूकता का संदेश लेकर घर-घर पहुॅचेंगा, 20 मई को अवश्य करें मतदान

PPN NEWS

Ravi Kant Sahu

गैस सिलेण्डर मतदाता जागरूकता का संदेश लेकर घर-घर पहुॅचेंगा, 20 मई को अवश्य करें मतदान


कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय के निर्देशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के महापर्व स्वीप के अन्तर्गत जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गैस वितरक-अटल गैस सर्विस, सिराथू एवं कमला गैस सर्विस, मंझनपुर के माध्यम से गैस सिलेण्डर पर मतदाता जागरूकता स्टीकर चस्पा कर मतदाताओं को 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतन्त्र को और मजबूत बनाने का आवाह्न किया गया तथा गैस सिलेण्डर वाहनों को रवाना किया गया।

  

जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि अब तक रसोई गैस भोजन बनाने के ही काम आता रहा है, लेकिन अब यह भोजन बनाने के काम के साथ ही जनपद के मतदाताओं को मतदान दिवस 20 मई 2024 को “पहले मतदान करें, फिर भोजन बनायें” के प्रति जागरूकता का संदेश देता रहेंगा। गैस सिलेण्डरों के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश घर-घर में पहुॅचेंगा। जनपद के कुल 30 गैस वितरकों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस अनूठी पहल की शुरूआत की गई हैं। यह पहल निरन्तर आगामी 20 मई तक चलता रहेंगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *