सरैया गैस एजेंसी डाल रही गरीबों के जेब में डाका यहां तो होती है दिनदहाड़े गरीबों से लूट
Prakash Prabhaw News
रिपोर्ट, शनि तिवारी
सरैया गैस एजेंसी डाल रही गरीबों के जेब में डाका यहां तो होती है दिनदहाड़े गरीबों से लूट
गोंडा- एक तरह जहां योगी सरकार कोरोना महामारी में गरीबों को सुविधाएं दे रही है वहीं दूसरी तरह जनपद के तहसील कर्नलगंज के विकासखंड परसपुर क्षेत्र अंतर्गत सरैया इंडेन गैस एजेंसी ₹592 का सिलेंडर ₹900 में दे रही है जब उपभोक्ताओं द्वारा इसका कारण पूछा जाता है तो वहां के एजेंसी मालिक व कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ गाली गलौज करते हुए भगा दिया जाता है।
इस पर जब एजेंसी मालिक से बात की गई तो उन्होंने अधिक पैसे लेने की बात स्वीकारी जिसकी रिकॉर्डिंग संवाददाता के पास मौजूद है जिससे सिद्ध होता है कि एजेंसी मालिक द्वारा लंबे पैमाने पर भ्रष्टता की जा रही है l
इस पर जब जिला पूर्ति अधिकारी से दूरभाष पर जानकारी चाही तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ अब देखना यह है की भ्रष्टता की खबर छपने के बाद क्या भ्रष्ट एजेंसी मालिक के खिलाफ कार्यवाही होगी या मामले को यूं ही रफा-दफा कर दिया जाएगा l
Comments