पत्रकार को धमकी के मामले में आरोपियों पर अभियोग दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 March, 2022 23:11
- 430

प्रतापगढ
16.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पत्रकार को धमकी के मामले में आरोपियों पर अभियोग दर्ज
प्रतापगढ़। जेसीबी द्वारा तालाब की मिटटी खुदाई को लेकर पत्रकार द्वारा वीडियो बनाये जाने पर प्रधान द्वारा गालीगलौज के साथ मारने के लिए दौडाने एवं धमकी को लेकर पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज किया है। साथी पत्रकार को धमकी तथा गालीगलौज को लेकर क्षेत्रीय पत्रकारों मे भी आक्रोश देखा गया। कोतवाली के लीलापुर चौकी के मिश्रपुर निवासी संतोष तिवारी एक हिन्दी दैनिक के प्रतिनिधि है। संतोष तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि वह मंगलवार को सूचना मिलने पर शाम पांच बजे घूरीपुर गांव मे एक तालाब से जेसीबी द्वारा मिटटी खुदाई का कवरेज करने गये थे। वहां उन्होनें जैसे ही तालाब से मिटटी खुदाई कर रही जेसीबी का वीडियो बनाया आरोप है कि ग्राम प्रधान अजय तिवारी के भाई दिलीप तिवारी व अविनाश ने उसे मां-बहन की गाली देते हुए खबर छपने पर जानलेवा धमकी दी। पीड़ित ने घटना की जानकारी साथी पत्रकारों को भी दी। इस पर बुधवार को स्थानीय पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने कोतवाली पहुंचकर घटना पर आक्रोश जताया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी दिलीप तिवारी पुत्र आद्या प्रसाद व अविनाश उर्फ डब्बू पुत्र ननकऊ के खिलाफ गालीगलौज व धमकी का केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कमलेश पाल का कहना है कि अभियोग दर्ज किया गया है, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
Comments