रानीगंज पुलिस की सह पर गरीब परिवार की जमीन पर किया जा रहा है कब्जा

प्रतापगढ
02.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रानीगंज पुलिस के सह पर गरीब परिवार की जमीन पर किया जा रहा है कब्जा
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र से से बडी खबर। दलित परिवार दबंग भूमाफियाओं से तंग होकर पलायन करने को हुआ मजबूर , अनिश्चित कालीन धरना करने पर हुए बाध्य !प्रतापगढ जनपद रानीगंज थानांतर्गत खाखापुर की पीडित दलित परिवार की महिलाओं ने प्रशासन पर लगाया बडा आरोप!दलित महिला संगीता देवी धरकार ने बताया कि पुश्तैनी आबादी पर दबंगों ने जबरन कब्जा करना चाहा !जिसका विरोध करना हम सब पर भारी पड़ा ! घर में घुसकर महिलाओं के साथ मार पीट किया गया!ड्यूटी देती रही प्रतापगढ पुलिस, होता रहा मारपीट! उजड़ता रहा दलित आशियाना ।पीडित परिवार अपनी पीडा थाने लेकर पहुंचा और दिया लिखित शिकायत फिर भी नही हुई सुनवाई!पुलिस की ड्यूटी के दौरान दलित परिवार का उजड़ता रहा आशियाना और दबंग ढ़ोते रहे लकडी, पुआल, फोडा हौदा और उठा ले गये बर्तन!भयभीत परिवार पलायन करने को है मजबूर, आशा उम्मीद लेकर पहुंचा जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के पास घटना का वीडियोदिखाकर मांग रहा है न्याय!वीडियो में साफ साफ दिख रहा है दबंगों की दबंगई, कानून का नही है भय! दलित परिवार मजबूर होकर न्याय पाने के लिए अनिश्चित कालीन धरना देने की कर रहा है बात !आखिर रानीगंज पुलिस क्यों बड़ी घटना का इंतजार, कर रही है !अनुसूचित जाति आयोग से लेकर मानवाधिकार आयोग तक लगाई न्याय की गुहार!
Comments