दोबारा एम एल सी निर्वाचित होने पर उमेश द्विवेदी का हुआ जगह जगह गर्मजोशी से स्वागत

दोबारा एम एल सी निर्वाचित होने पर उमेश द्विवेदी का हुआ जगह जगह गर्मजोशी से स्वागत

प्रतापगढ 


08.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



दोबारा एमएलसी निर्वाचित होने पर उमेश द्विवेदी का हुआ जगह जगह गर्मजोशी से स्वागत 



 विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन मे दोबारा जीत हासिल करने के बाद पहली बार मंगलवार को नगर पहुंचे शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी का शिक्षको व समर्थको ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। नगर क्षेत्र मे पूरे हरिकिशुन, राजेन्द्र नगर, तहसील गेट, पुनीत इण्टर कालेज, राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज, बहुगुणा पीजी कालेज गेट पर विधायक उमेश द्विवेदी का फूल मालाओ से स्वागत दिखा। वहीं व्यापारमण्डल की ओर से चौक पर अध्यक्ष उदयशंकर दुबे की अगुवाई मे शिक्षक विधायक का स्वागत किया गया। सरस्वती विज्ञान प्रौद्यौगिकी महाविद्यालय गेट पर भी शिक्षको ने उमेश द्विवेदी को माल्यार्पण कर जीत की बधाई दी। इसके पूर्व वर्मा नगर, रामपुर बावली तथा अझारा स्थित नागेश दत्त पब्लिक स्कूल मे भी शिक्षक विधायक का चुनाव जीतने के बाद प्रथम आगमन पर गाजे बाजे के साथ स्वागत हुआ दिखा। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने चुनाव मे मिले सहयोग तथा अपनत्व के लिए साथी शिक्षको व क्षेत्रीय लोगों का आभार जताया। इस मौके पर संजय द्विवेदी, शैलेन्द्र मिश्र, बृजेश द्विवेदी, प्रकाशचंद्र मिश्र, सौरभ शास्त्री, रमाशंकर पाण्डेय, नंदलाल तिवारी, मुन्ना शुक्ल, आचार्य उमेशपाल मिश्र, आचार्य रामअवधेश मिश्र, प्राचार्य डा. आरपी मिश्र, प्रधानाचार्य सुनील शुक्ल, गीता तिवारी, बीएन तिवारी, विनय पाण्डेय, सोनू शुक्ल आदि रहे। वहीं तहसील गेट पर अधिवक्ताओं ने भी संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश की अगुवाई मे शिक्षक विधायक का स्वागत किया। नगर के पैतृक वार्ड पहुंचने पर परिजनो व वार्ड के लोगों ने भी उमेश द्विवेदी की जीत का उत्साह गर्मजोशी से हुए स्वागत मे दिखा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *