हीरा गंज नगर पंचायत घोषित होने से 30 गाँव के गरीबों को आखिर क
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 December, 2020 07:15
- 468

प्रतापगढ
17.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हीरागंज नगर पंचायत घोषित होने से 30 गाँव के गरीबों को आखिर क्या मिलेगा?
प्रतापगढ जनपद के हीरागंज बाजार नगर पंचायत हो गयी बहुत अच्छी बात है। जमीन वालों का जमीन का रेट बढ़ गया व्यापारियों का बिजनेस बढ़ जाएगा पर नगर पंचायत में आने वाले लगभग 30 गांव के लोगों को क्या मिलेगा जबकि उन्हें हाउस टैक्स देना पड़ेगा वाटर टैक्स देना पड़ेगा बिजली का बिल दोगुना देना पड़ेगा और उन भूमिहीन मेरे भाइयों को क्या मिलेगा जिनके पास आवास के सिवा कोई जमीन नहीं है टैक्स तो उसे भी देना पड़ेगा मौज मारे गाजी मियां धक्का सयहै मुजावर इस बात की भी चर्चा होनी चाहिए अधिकतर संख्या उन्हीं भाइयों की है इस पर भी गंभीरता से विचार होना चाहिए नेता जी को चेयरमैन बनने की जल्दी है लेकिन उसमें जनता का हित कहां है हीरागंज के 2-4 व्यापारियों को छोड़ दीजिए तो सच तो यह है कि जो दुकान का टैक्स नगर पंचायत में लगता है वह छोटा व्यापारी देने की स्थिति में आज नहीं है।इससे क्या मिलेगा ऐसा वह कौन सा काम है जो ग्राम सभा में नहीं हो सकता है, नगर पंचायत में हो जाएगा आज के मौजूदा महानायक नेताओं से मेरा सवाल है कि आप 70 साल में वह सब क्यों नहीं कर पाए जो नगर पंचायत में करने की बात कर रहे हैं और वो ऐसा कौन सा काम है जो ग्राम सभा में नहीं हो सकता नगर पंचायत में हो जाता है करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए आप अपने ख्वाब के लिए दूसरों पर बोझ नहीं ला दे सकते हैं आप जबरदस्ती का लड्डू किसी को खिला कर खुद काजू कतरी खाने के चक्कर में पड़े हैं यह अन्याय पूर्ण है मैं भी व्यापारी हूं मैं किसान हूं मुझे भी फायदा होगा पर मुझे उन छोटे भाइयों की अपनी चिंता है जिनकी कोई आवाज उठा नहीं रहा है जिनकी कोई बात नहीं कर रहा है
Comments